जब कभी भी आप इमोशनल या उदास होते है तो आपको लगता है कि मैं किसी से कैसे अपनी भावनाओं को बताऊं। फिर क्या हम अपने सोशल मीडिया की मदद लेने से पीछे कहां हैं। मुझे पता है कि आप यदि इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो यही ढूंढने की कोशिश कर रहे होंगे कि मेरे इस भावना से जुड़ी कुछ शायरी मिल जाए और आप बिल्कुल सही है, इस पोस्ट पर हमने 99+ feeling emotional shayari की collections लेकर आए हैं और शायद ही आपको अपने पसन्द की शायरी मिल जाए।
Best collection of feeling emotional shayari in hindi.
सारी दुनिया को परखना छोड़ दो क्योंकि,
लोग अंदर से वो नहीं होते जो बाहर से दिखते हैं!!